आईसीएसई रिजल्ट में एक बड़ी और जमशेदपुर के लिए गौरव वाली खबर आ रही है लोयला स्कूल की sambhawi जायसवाल नेशनल टॉपर बनी है पूरे विवरण की प्रतीक्षा है. Icse 10वीं में उसने 100% अंक हासिल कर बड़ा कारनामा हासिल किया है आज icse 10वीं और isc 12वीं के रिजल्ट घोषित किए गए.sambhawi के माता – पिता दोनों डॉक्टर है। पिता डा अभिषेक जायसवाल मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल में रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट एचओडी है जबकि मां डां ओजस्वी शंकर मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।