आधी रात के बाद बिजली कड़कने से थर्राया जमशेदपुर, भारी बारिश, कई घरों मे घुसा पानी

जमशेदपुर : शहर में बीती देर रात हुई जोरदार बारिश से जहां लोगों को पिछले कई दिनों से परेशान कर रही उमसभरी गर्मी से राहत मिली, वहीं कुछ इलाकों में घरों में पानी घुसने की शिकायत भी मिली. रविवार को शाम शहर के कुछ ही क्षेत्र में हल्की बारिश हुई थी, लेकिन मध्य रात्रि लगभग 12.15 बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई जो अहले सुबह तक जारी रही. बारिश के साथ ही आसमानी बिजली गिरने का सिलसिला जारी रहा. बिजली कड़कने के कारण गैर कंपनी क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी थी, जिसे सुबह सुबह बहाल कर दी गयी. एक अनुमान के अनुसार सिर्फ कल रात 250 से 300 मिली बारिश हुई है, विस्तृत जानकारी के लिए मौसम विभाग की रिपोर्ट का इंतज़ार है.

*पलंग, फ्रिज, सोफा सहित कई सामान डूबे*
*सोनारी के कई फ्लैट हुआ जलमग्न*

भारी बारिश के कारण सोनारी के कई फ्लैट जलमग्न हो गए, जिसकारण लोग रात भर परेशान रहे. सुबह बारिश थमने का बाद सभी अपने घरों की सफाई में लगे रहे. मिली जानकारी के अनुसार सोनारी आदर्शनगर, पीएनबी कॉलोनी, एलीट टावर, सपनदीप सहित कई कॉलोनी के लगभग 1000-1200 परिवार इससे प्रभावित हुए है. परिसर की बात दूर, कई लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया है और उनके बेडरूम किसी तालाब से कम नही लग रहा है. कमरों के अंदर रखे हुए फ्रिज, सोफे, पलंग सहित अन्य कीमती सामान पानी मे तैर रहे है. पानी से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
फ्लैटवासियों के अनुसार परिसर से पानी निकासी की खराब व्यवस्था और सरकार द्वारा कोई सहयोग न मिल पाना है. इससे एक प्रकार से स्वच्छ अभियान की पोल भी खुलती दिख रही है. उन्होंने कहा कि इस समस्या से निजात के लिए कई बार ज़िला प्रशासन व निकाय को लिखित आवेदन दिया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नही होती, जिसका खामियाजा उन्हें हरबार भुगतना पड़ता है.