सभी दिव्यांगों को समान अधिकार मिले: इरफ़ान अंसारी
जमशेदपुर। स्वास्थ्य मंत्री इरफानअंसारी एकदिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे। जहां अपराह्न करीब 1:25 बजे अस्पताल पहुंचे। अभी अस्पताल में ओपीडी कमरा नंबर 10 में बैठे। इस दौरान उन्होंने ओपीडी में 15 मिनट के दौरान सात मरीजों को देखा।
सदर अस्पताल में ओपीडी में मरीजों को देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य के सभी
सदर अस्पतालों में सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा मिलेगी, जल्द ही इसके लिए खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके साथ ही एमजीएम अस्पताल में भी सीटी स्कैन और एमआई की सुविधा जल्दी मिलेगी।जमशेदपुर में सदर अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य होगा जहां विकलांगता सर्टिफिकेट में दिव्यंग़ता के प्रतिशत प्रणाली को हटा दिया जाएगा। सभी तरह के दिव्यांग दिव्यांग ही माने जाएंगे। इसमें 10 प्रतिशत ,20 प्रतिशत या 50 प्रतिशत जैसा कोई मामला अब नहीं रहेगा। सभी दिव्यांगों को समान अधिकार मिलेगा। इसे कैबिनेट से पास कर कर जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में डॉक्टर सुरक्षित है। डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट का मामला कैबिनेट के स्तर पर लंबित है। वह स्वयं एक डॉक्टर है ऐसे में उनके रहते किसी भी डॉक्टर को डरने की जरूरत नहीं है । डॉक्टर निर्भय होकर राज्य में इलाज करें।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में अफवाह है कि डॉक्टर ओपीडी में समय से बैठे। इलाज करे। धीरे-धीरे करके गरीब मरीजों का विश्वास सदर अस्पताल और सरकारी अस्पतालों पर बढ़ा है ,इसकी बानगी यह है कि जमशेदपुर सदर अस्पताल में पिछले एक वर्ष में एक लाख से भी ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं।
वही पत्रकारों के एक सवाल पर डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा का प्रोपेगेंडा है कि हेमंत सोरेन भाजपा के साथ जा सकते हैं जबकि ऐसा कोई मामला नहीं है। हमारा गठबंधन मजबूत है और 5 साल पूरा करेगा। वह एमजीएम अस्पताल में पानी की समस्या पर उन्होंने कहा कि अस्पताल में फिलहाल 9 डीप बोरिंग है लेकिन फिर भी पानी की समस्या है ।ऐसे में टाटा स्टील के साथ एमजीएम अस्पताल को पानी उपलब्ध कराने पर बातचीत चल रही है, इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर साहिल पाल, डॉ,रंजीत पांडा, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ अशद, डॉ राजीव लोचन महतो समेत अन्य मौजूद थे।
