स्वास्थ्य मंत्री ने की मृतकों को पांच -पांच लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा, बोले दोषियों को बखशा नहीं जाएगा

जमशेदपुर। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी एमजीएम अस्पताल के लावारिस वार्ड व मेडिसिन वार्ड के बरामदे की छत गिरने के बाद मालबे के नीचे दबे दो लोगों की मौत की जानकारी मिलने की घटना को गंभीरता से लेते हुए देर रात रांची से स्वास्थ्य सचिव के साथ जमशेदपुर पहुंचे। वे देर रात सीधा एमजीएम अस्पताल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के संबंधित अधिकारियों से मामले की जानकारी ली। उन्होंने इस हादसे में मारने वाले दो लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने मामले की पूरी जांच करने का आदेश देते हुए कहा कि जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। वे करीब 1 घंटे तक घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एमजीएम अस्पताल से निकले।

Share this News...