पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के हरिणा पंचायत अंतर्गत फूलझरी गांव के डोभा में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है .मिली जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर लगभग एक बजे रस्मिता सरदार (3 वर्ष) तथा आशीष सरदार (डेढ़ वर्ष) दोनों मासूम बच्चे बतख देखने के लिए घर से थोड़ी दूर स्थित डोभा (छोटा तालाब ) के पास गए इस दौरान पैर फिसलने से दोनों डोभा में गिर गए और दोनों की मौत हो गई. दोनों बच्चे रिस्ते में चचेरे भाई बहन है संजीत सरदार की बेटी रस्मिता सरदार (3 वर्ष) तथा इनके छोटे भाई राजेश सरदार का पुत्र आशीष सरदार (डेढ़ वर्ष) दोनों भाई-बहन खेलने के क्रम में यह हादसा है. इधर थोड़ी देर बाद डोभा से गुजरते वक्त ग्रामीण ने देखा कि दोनों बच्चे पानी में उफल रहे हैं। उसने तत्काल इसकी सूचना गांव में दिया। सूचना पाकर अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बच्चों की पहचान रस्मिता और आशीष के रूप में हुई। बच्चों के माता-पिता भी घटनास्थल पहुंचे एवं बच्चों को पानी से उठाकर घर लाए। घर में बच्चों की स्थिति गंभीर देखते हुए तुरंत हाता स्थित तारा सेवा सदन नर्सिंग होम लाया गया। यहां चिकित्सिय जांच में दोनों मासूम बच्चों की मौत की पुष्टि हुई। घटना से दोनों बच्चों के माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल था।
** विधायक संजीव सरदार ने शोक जताया,
दो मासूम बच्चों की मौत से विधायक संजीव सरदार भी मर्माहत है। इस दुखद घटना पर उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के दुःख से मैं भी दुःखी हूं। घटना की सूचना पाकर मन व्यथित हो उठा। ईश्वर दिवंगत मासूम बच्चों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।