शहर की समाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक और टाटा स्टील के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कार्यरत हरि सिंह राजपूत इस रक्षाबंधन अनोखे तरीके से मनाने जा रहे है । ग्रामीण इलाके में रहने वाले वैसी बहने जिनके माता पिता नही है और संसाधन के अभाव में उनकी पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है वैसी पाँच बच्चियों के लिए भाई बन कर इस रक्षाबंधन उनकी सालाना स्कूल फीस देकर रक्षाबंधन मनाएंगे । ज्ञात हो की पिछले 6 सालों से हरी हर साल अनाथ बहनों के शिक्षा पर कार्य कर रहे है और अब तक 11 बहनों को अपने पैसों से उन्हें शिक्षा में मदद कर रहे है साथ ही साथ बीच बीच में उन्हे साइकिल, पाठ्यसामग्री और आर्थिक मदद भी करते रहते है ताकि माता पिता और भाई के बिना उनकी शिक्षा में रुकावट ना आ सके और और साक्षर हो कर अपने पैरो पर खड़े हो सके ताकि आने वाले दिनों में आत्मनिर्भर बनाया जा सके । हर रक्षाबंधन अपने अलग और अनोखे प्रयास से ऐसे परिवारों की मदद के लिए जाने जाते है हरि सिंह राजपूत । हरि सिंह राजपूत बताते है की समाज में अगर सक्षम लोग ऐसे बच्चियों को अगर शिक्षा में मदद कर दे तो हमारे समाज में को बेटी और बहनें अशिक्षित नही रहेगी । गरीबी का मूल्य कारण आज अच्छी शिक्षा है अगर शिक्षा में थोड़ी थोड़ी उन्हे मदद किया जाए तो निश्चित ही अमीरी और गरीबी के बीच के फासले को कम किया जाएगा।