जमशेदपुर 18 अक्टूबर संवाददाता: गोविंदपुर पुलिस ने खखरीपाड़ा में स्थित सिटिलिक लॉजिस्टिक हाउस गोदाम का ताला तोड़कर स्टेरिंग गियर बॉक्स और जेसीबी से बैटरी चोरी कांड का खुलासा किया है। घटना में शामिल दो अभियुक्तों बारीगोड़ा जनता रोड निवासी सोनू मिश्रा उर्फ डेंगू और पटेल नगर बारीगोड़ा परसुडीह निवासी संजीत कुमार उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है इनके पास से चोरी किया गया स्टेरिंग गियर बॉक्स 8पीस, बैटरी , ताला काटने वाला कटर घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या jh05ck 6965 बरामद की गई है. 14 अक्टूबर को गोदाम का ताला तोड़कर स्टेरिंग गियर बॉक्स की चोरी हुई थी उड़ीसा निवासी कंपनी के मैनेजर लिंगराज साहू के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया वहीं दूसरी ओर जेसीबी की बैटरी चोरी हुई थी वह भी बरामद की गई है सोनू मिश्रा सरगना है जो कई बार संगीन मामलों में जेल जा चुका है पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गिरफ्तार किया टीम में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल दरोगा पंकज तिवारी और आसंतोष रजक, वीर माझी आदि शामिल थे।