जमशेदपुर : गोविंदपुर शेषनगर प्रताप कल्याण केंद्र के बगल में नरेंद्र शर्मा के घर चोरी करते गुलगुलिया को रंगे हाथ घर वालों ने पकड़ लिया। घटना आज सोमवार की है। घर वालों ने बताया कि घर में पूजा थी जिसमें सभी लोग पूजा की तैयारियों में व्यस्त थें। इसी दौरान गुलगुलिया 2 दरवाजे को पार करते हुए बेडरूम मैं घुस गई। समान टपाने ने की कोशिश करने लगी, जबकि दूसरी गुलगुलिया गेट के पास पत्थर लिए खड़ी थी। बेडरूम में घुसी महिला पर घर वालों की नजर पड़ी तो गुलगुलिया सकपकाने लगी। पूछने पर कहा हम लोग मांग कर खाते हैं शख्ती बरतने पर कहा कि अब ऐसा गलती नहीं करेंगे। इधर गोविंदपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर उन दोनों महिला गुलगुलिया को थाना ले गयी। पूछताछ के दौरान उन्होंने एक का नाम वीणा बताया। हालांकि गुलगुलिया ने बताया कि किसी प्रकार के चोरी नहीं की है मांगने आए थे। फिलहाल पुलिस थाने ले जाकर पूछताछ कर जांच में जुट गई है।