रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज में शामिल हुए राज्यपाल, सीएम हेमंत सहित कई मंत्री,शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया

 

रामदास सोरेन का जाना बहुत बड़ी क्षति है- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

जमशेदपुर, 29 अगस्त (रिपोर्टर) : राज्य के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्धकर्म व श्रद्धांजलि सभा पूरे विधिविधान से उनके घोड़ाबांधा आवास में किया गया. वहां आनेवाले लोगों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान में आयोजन किया गया था. इसमें झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन सहित राज्य के कई मंत्री, पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक व झारखंड मुक्ति मोर्चा के लाखों पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे थे. सभी ने रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस क्रम में राज्यपाल श्री गंगवार सडक़ मार्ग से अपराह्न करीब पौने एक बजे घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. राज्यपाल ने कहा कि रामदास सोरेन ने समाज और प्रदेश के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए थे, उनकी कमी हमेशा महसूस होगी. इस क्रम में राज्यपाल ने दिवंगत मंत्री की पत्नी सूरजमणि सोरेन, पुत्र रॉबिन और सोमेश सोरेन के साथ पुत्री से मुलाकात की. परिजनों से मिलकर राज्यपाल ने दुख की घड़ी में धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अपनी धर्मपत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ आज स्व. रामदास सोरेन के संस्कार भोज में सम्मिलित होने घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास पहुंचे. उन्होंने दिवंगत मंत्री स्व. रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना जताई. मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री श्री सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने स्व. सोरेन की धर्मपत्नी सूरजमनी सोरेन एवं उनके पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन तथा अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा उनका ढांढ़स बंधाया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुजी के निधन के महज कुछ दिनों बाद ही रामदास सोरेन का भी निधन हो गया. इन दोनों विभूतियों का परलोक गमन अपूरणीय क्षति है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से स्व. रामदास के चाहनेवाले एवं उनके सगे-संबंधी यहां पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

रामदास सोरेन का जाना बड़ी क्षतिः मुख्यमंत्री

वहीं मीडिया से बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद रामदास सोरेन का निधन पार्टी और निजी रूप से उनके लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि गुरुजी और रामदास सोरेन के अधूरे सपने को पूरा करना है. आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में ही हेलीपैड बनाया गया था.

राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष समेत कई मंत्री भी पहुंचे

आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन के अलावा राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो, कई कैबिनेट मंत्री, विधायक, पूर्व सीएम रघुवर दास और कई समाजसेवी और बड़े अधिकारी जमशेदपुर के घोड़ाबांधा पहुंचकर दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राज्यपाल, नेताओं और अधिकारियों ने दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज का आयोजन जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास से कुछ दूरी पर फुटबॉल मैदान में किया गया है.

 

 

Share this News...