जन विश्वास (संशोधन) विधेयक, 2025
सरकार छोटे-मोटे अपराधों को अपराध-मुक्त करने वाला यानी सजा के दायरे से बाहर रखने वाला जन विश्वास (संशोधन) विधेयक, 2025 सोमवार को लोकसभा में पेश करेगी। लोकसभा की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, जीवन और कारोबार सुगमता के उद्देश्य से लाए जा रहे इस विधेयक को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सदन में पेश करेंगे.
: शुभांशु पर विशेष चर्चा का प्रस्ताव भी है.
इसके अलावा सरकार ने सोमवार को लोकसभा में एक विशेष चर्चा का प्रस्ताव भी रखा है।