. . चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा में एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. और यह घटना मुंबई हावड़ा मुख्य रेलमार्ग के अप लाइन में घटी है. इस घटना के बाद अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप्प पड़ गया है. घटना के बाद रेलकर्मी और रेल अधिकारी मौके पर पहुँच चुके हैं और दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी को पटरी पर वापस लाने की कवायत तेज है.रेल सुरक्षा उपकरण
अभी नए साल को लेकर 72 घंटे भी पुरे नहीं हुए हैं और चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल हादसों का सिलसिला जारी है. जहाँ एक तरफ चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम नए साल की बधाई दे रहे थे. वहीँ मंडल में फिर एक बार हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग में हुई रेल हादसे ने सभी रेल अधिकारियों के होश उड़ा दिए हैं. रेलवे बोर्ड लगातार रेल हादसों में कमी लाने के लिए आदेश निर्देश जारी कर रही है लेकिन इसके उलट चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल हादसों का रिकोर्ड बनाने का काम जारी है.
हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग के बंडामुंडा मुख्य सेक्शन के के-केबिन के सामने किलोमीटर पोल संख्या 408/11 ई के पास यह मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. शनिवार सुबह करीब 7:45 पर यह घंटना घटी है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी एन बॉक्स बंडामुंडा से राउरकेला की ओर जा रही थी. तभी अचानक के केबिन के सामने मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना के बाद अप लाइन में दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी खड़ी हो गयी. जिसके कारण हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग के अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप्प पड़ गया है.
