जमशेदपुर 20 जुलाई संवाददाता आज शाम बागबेङा नया बस्ती की रहने वाली दो बहने लापता हो गई है जिसकी सूचना देर रात पिता द्वारा थाना को दी गई है सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और खोजबीन जारी है बताया जाता है कि दादा ने बाजार से मुङी लाने को बोला था। घर से बाजार आई उसके बाद से लापता है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन से लड़के पीछा कर रहे थे इस बात की संभावना है कि उनके साथ चली गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है पिता टेंपो चालक है एक के उम्र 11 वर्ष और दूसरे की 15 वर्ष उम्र है