घाटशिला विधानसभा उप चुनाव-झामुमो के सोमेश सोरेन की जर्बदस्त जीत, तोड़ा पिता का रिकार्ड

 

एक वर्ष में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की दूसरी बार करारी हार, गत बार से भी कम वोट मिले

झामुमो को मिले 1,04,794 व भाजपा को 66,270 मत

जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उप चुनाव झामुमो ने जीत ली. स्थानीय को-ऑपरेटिव कॉलेज में हुई मतगणना में देर शाम 20 राउंड गिनती के बाद पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी (महागठबंधन) सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी घोषित किया गया. ज्ञात हो कि वर्ष 2024 में इसी सीट से झामुमो प्रत्याशी स्व. रामदास सोरेन जबर्दस्त जीत दर्ज की थी. गत 15 अगस्त को उनका निधन हो जाने के बाद हुए उप चुनाव में उनके पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन पुन: भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को कड़ी टक्कर देते हुए इस सीट को झामुमो की झोली में डाल दी. सोमेश ने कुल 38,524 मतों से भाजपा प्रत्याशी को हराया. सोमेश को जहां 1,04,794 मत मिले, वहीं भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 66,270 मत मिले. ज्ञात हो कि वर्ष 2024 के चुनाव में झामुमो प्रत्याशी स्व. रामदास सोरेन को जहां 98,356 मत मिले थे, वहीं उस वक्त भी भाजपा प्रत्याशी के रुप में बाबूलाल सोरेन को 75910 मत मिले थे. उस वक्त रामदास सोरेन ने बाबूलाल को 22,446 मतों से हराया था. बाबूलाल सोरेन सरायकेला के विधायक सह राज्य के मुख्यमंत्री रहे चंपाई सोरेन के पुत्र हैं. इस तरह से सोमेश सोरेन जीत के मामले में अपने ही पिता का रिकॉर्ड तोड़ते हुए जर्बदस्त जीत हासिल की और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को हराया. चुनाव में तीसरे स्थान पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रत्याशी रामदास मुर्मू रहे. उन्हें इस वर्ष कुल 11542 मत मिले, जबकि वर्ष 2024 में भी तीसरे स्थान पर थे, जिसमें उन्हें 8092 मत मिले थे. उप चुनाव में लोगों ने नोटा कोो 2765 मत मिले.

मतगणना का फाइनल रिपोर्ट

1. बाबूलाल सोरेन (भाजपा)-66270
2. सोमेश चंद्र सोरेन (झामुमो)-104794
3. पंचानन सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी-1047
4. पार्वती हांसदा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)-386
5. रामदास मुर्मू (जेएलकेएम)-11542
6. नारायण सिंह (निर्दलीय)-197
7. परमेश्वर टुडू (निर्दलीय)-152
8. बसंत कुमार टोपनो (निर्दलीय)-129
9. मनसा राम हांसदा (निर्दलीय)-903
10. मनोज कुमार सिंह (निर्दलीय)-369
11. रामकृष्ण कांति माहली (निर्दलीय)-340
12. विकास हेम्ब्रम (निर्दलीय)-917
13. डॉ. श्रीलाल किस्कू (निर्दलीय)-1503
14. नोटा-2765

Share this News...