घाटशिला में बंद दो फ्लैट में लाखों की चोरी, खोजी कुत्ता व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम पहुंची

 

घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र के आनंदलोक अपार्टमेंट में गंगा व जमुना विंग के दो बंद फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली गई। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अपनी चप्पल, शर्ट और गेंता छोड़कर भाग गए। ये घटना मध्यरात्रि दो से तीन बजे के आसपास बताई जा रही है। अपार्टमेंट के गंगा विंग के 2ए फ्लैट का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने के जेवरात की चोरी गई। इस फ्लैट के बंद घर से लगभग साढ़े तीन लाख रूपये के जेवरात की चोरी की गई
। घर के निवासी ईलाज के सिलसिले से चेन्नई गए हुए थे। लगभग पंद्रह दिन से घर बंद था। सूचना पर जमशेदपुर से बेटी दामाद पहुंची तो घर के अंदर चोरी हुए पूरे सामानों का ब्यौरा पुलिस के समक्ष दिया। वहीं दूसरे विंग जमुना के फ्लैट का ताला तोड़कर भी चोरी हुई। जिसके मालिक भी बाहर रहते है। फिलहाल वे सूचना के बाद आ रहे है। उक्त फ्लैट में कितने की चोरी हुई ये स्पष्ट नहीं है। उसी विंग में ही एक घर में चोरी की कोशिश की गई लेकिन सारे ताला तोड़कर पाने में चोर असफल रहे। इधर घटना के बाद पुलिस ने जमशेदपुर से खोजी कुत्ता व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को घाटशिला बुलाकर जांच शुरू की। इधर इस मामले के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था में भी सवाल खड़े कर दिए। जिस स्थान पर घटना हुई उसके पास हाल में ही मीना बाजार लगा हुआ है। जिसमें प्रत्येक दिन हजारों लोग पहुंच रहे है। ऐसे में पुलिस तमाम बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

Share this News...