पूर्व सांसद कड़िया मुंडा को पुलिस अधिकारी बनकर रंगदारी की धमकी, साइबर थाने में FIR दर्ज

खूंटी से पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता, पद्मभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा को अज्ञात अपराधी द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर रंगदारी मांगने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। यह पहला अवसर है जब 80 वर्षीय आदिवासी नेता को इस प्रकार की धमकी भरा कॉल आया है। कड़िया मुंडा के निजी सहायक डॉ. निर्मल सिंह के अनुसार, मोबाइल नंबर 8208746581 से कड़िया मुंडा के नंबर 9431108685 पर लगातार कॉल किए जा रहे हैं। कॉल करने वाला व्यक्ति स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर पैसे की मांग कर रहा है और धमकी भी दे रहा है।

Share this News...