विद्युत शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, छात्रा की मौत

Kasmar ( Bokaro ),29 Dec: कसमार थाना क्षेत्र के मंजूरा गांव निवासी स्व घांसीराम महतो की पुत्री शहचरी देवी के घर बुधवार सुबह विद्युत सर्किट से आग लग गयी जिसमें घांसीराम की 18 वर्षीय नतनी मोनी कुमारी की मौत बुरी तरह झुलसने से हो गई। बताया जाता है कि घर में मां-बेटी रहती है। मां सुबह घर में अलाव ताप रही थी तथा बेटी घर में खाना बना रही थी। इस बीच बिजली तार में शॉट सर्किट होने लगा। बुझाने के क्रम में युवती करंट की चपेट में आ गई और बेहोश होकर गिर गई। इस बीच आग तेजी से कमरे में फैल गयी जिसमें झुलसने से युवती की मौत हो गई। बाहर अलाव ताप रही महिलाओं ने जब देखा कि कमरे से तेज धुआं निकल रहा है तो उन्होंने भीतर जाकर देखा पूरा कमरा जल रहा था और मौनी की झुलसकर मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में लोगों ने पानी डालकर काफी प्रयास के बाद आग को काबू में किया। कसमार प्रखंड प्रमुख विजय किशोर गौतम ने कसमार थाना एवं विद्युत विभाग के कर्मियों को सूचना दी। सूचना पाकर अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचा लेकिन तबतक आग बुझ चुकी थी। अग्निशमन के कर्मियों ने घटना का जायजा लिया। कसमार थाना के एस आई सुबोध कुमार सदबल पंहुचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु तेनुघाट भेज दिया। प्रमुख विजय किशोर गौतम, अमरदीप महाराज, संजय महतो, मिथलेश महतो आदि ने शोक संतप्त परिजन को सांत्वना देते हुए सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया । मृतक मौनी प्लस टू हाई स्कूल कसमार के 12वीं की छात्रा थी।

पुत्री मौनी कुमारी की मौत के बाद बेसहारा मां पर टूटा दुखों का पहाड़

अगलगी की घटना में निहायत गरीब छात्रा मोनी कुमारी की मौत के बाद मां शहचरी देवी पूरी तरह असहाय हो गई। उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शहचरी देवी को उसके पति ने 18 साल पहले ही छोड़ दिया था तबसे वह अपने पिता के घर पर ही रहकर दैनिक मजदूरी कर जीवनयापन कर रही थी। मां-पिता की मौत 3 साल पहले हो चुकी है। शहचरी का भाई साथ में नहीं रहता है ।वह घर से बाहर रहता है। यहां सिर्फ शहचरी व उसकी बेटी मौनी रहतीं थीं। अब मौनी की मौत से शहचरी असहाय हो गई।

Share this News...