फारुख अब्दुल्ला क्या धारा 370 के हटाये जाने के बाद से राम के भजन गाने लगे हैं, जानें क्या है हकीकत

सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला का एक वीडियो वायरल है। इसमें उन्हें भगवान राम का भजन गाते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि जबसे जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई है जबसे श्री अब्दुल्ला भजन गा रहे हैं। कई यूजर्स ने कटाक्ष करते हुए लिखा- भारत में इतना बदलाव हुआ है कि अब फारुख अब्दुल्ला भी माता के भजन गा रहे हैं। नवरात्री में फारुख अब्दुल्ला माता के भजन गा रहे हैं। फेसबुक, ट्वीटर आदि पर धारा 370 हटाये जाने के बाद से फारुख अद्बुल्ला में आया अद्भुत बदलाव शीर्षक के साथ यह वीडियो शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो के बारे में पड़ताल करने पर पता चला कि यह वीडियो करीब 12 साल पुराना है। इंटरनेट पर यह वीडियो पिछले कई सालों से उपलब्ध है। देखा जाए तो इस तरह के भजन के कुछ वीडियो यू ट्यूब पर साल 2009 से उपलब्ध हैं जिनमें 1.41 मिनट का क्लिप देखा जा सकता है। इसके पहले 28 अप्रैल 2001 में जम्मू में आशा राम बापू के एक कार्यक्रम में फारुख अब्दुल्ला ने भी राम का भजन गाया था। आशा राम बापू इस भजन से मुग्ध हो गये थे ।
धारा 370 को 5 अगस्त 2019 को हटाया गया था। फैक्ट चेक करने पर पाया गया कि उसके काफी पहले से ऐसे कई वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध हंै जिनमें फारुख अब्दुल्ला को भजन गाते देखा जा सकता है।
हाल ही जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा ने एक स्कूल के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए भजन गवाने को हिंदुत्व का एजेंडा करार दिया था। वीडियो में स्कूली बच्चे महात्मा गांधी के लोकप्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गा रहे थे। जब जश्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री महबूबा मुफ्ती ने यह सवाल उठाया था कि जम्मू कश्मीर में रघुवति राघव राजा राम के भजन गाये जा रहे हैं और प्रदेश में हिन्दुत्व तो इसपर भी फारूक अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हम 2 नेशन थ्योरी में विश्वास नहीं करते थे. भारत सांप्रदायिक नहीं है और यह धर्मनिरपेक्ष है. मैं भी भजन गाता हूं. अगर मैं भजन गाता हूं तो क्या ये गलत है? ऐसा करने से क्या मैं हिन्दू हो जाऊंगा। अगर हिन्दू अजमेर की दरगाह में जाता है तो क्या वह मुसलमान बन जाएगा? वे भी भजन गाते हैं. इसमें क्या गलत है?

Share this News...