जमशेदपुर के प्यारे आर एन शर्मा को अलविदा ,उठाला में शामिल हुईं प्रमुख हस्तियां

जमशेदपुर, 24 मई (रिपोर्टर): 101 वर्ष की आयु में स्वर्गवासी डा. आर एन शर्मा का आज शाम उठाला और बैठक आर्य समाज भवन में हुआ. इस बैठक में शहर की अनेक प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया और श्रद्धांजलि अर्पित की. बैठक में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज डी बी सुन्दर रामम, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, झारखंड सरकार के पूर्व मुख्य सचिव अरुण सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, एमटीएमएच के पदाधिकारी, टिनप्लेट कंपनी के कई पूर्व पदाधिकारी, आर्य समाज, पंजाबी समाज, कोल इंडिया के अनेक पूर्व पदाधिकारी, लायंस क्लब के सदस्या, पुत्रवधू शक्ति शर्मा, उनके छोटे पुत्र देवेन शर्मा, जमशेदपुर व रांची में रह रहे उनके परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए.
विदित हो कि डा. शर्मा 101 वर्ष की उम्र के बावजूद हाल तक शरीर से काफी सक्रिय रहे और जिन संस्थाओं से जुड़े थे उनके कार्योंे में रुचि लेते रहे. राकेश्वर पांडेय ने बताया कि गत 11 अप्रैल को ही उनका जन्मदिन मनाया गया. श्री पांडेय ने कहा कि स्व. शर्मा हमें हमेशा कहते थे कि भाषण देने के साथ-साथ अच्छी किताबों को भी पढ़ा करो. एमटीएमएच के बोनस मामले में उन्होंने कहा कि पहले एन्युअल रिपोर्ट दिखाओ और जितनी कमाई हुई है उसके अनुसार लाभ बांटो. श्री पांडेय ने स्व. शर्मा के व्यक्तित्व के अनेक पहलुओं को उजागर किया. उल्लेखनीय है कि स्व. शर्मा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, धनबाद के पहले एमडी और कोल इंडिया के पहले चेयरमैन बने. टाटा स्टील में भी वीपी रॉ मैटेरियल और एडमिनिस्ट्रेशन के पद को संभालते रहे. टिनप्लेट कंपनी के भी वे एमडी रहे. उनका मानना था कि मनुष्य जीवन सर्वोपरि है लेकिन उद्योगों का होना भी उतना ही जरूरी है.

Share this News...