रांची/हजारीबाग: झारखंड में चल रहे नक्सल अभियान में पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है. हजारीबाग पुलिस और कोबरा बटालियन के संयुक्त अभियान में एक करोड़ के इनामी सहित तीन नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है. पुलिस मुख्यालय सूत्रों के द्वारा तीनों नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है. सर्च अभियान में तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही मौके से तीन एके-47 भी बरामद किए गए हैं.
कौन-कौन मारा गया
केंद्रीय कमेटी मेंबर और एक करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश.
झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का मेंबर रघुनाथ हेंब्रम, जिस पर 25 लाख इनाम रखा गया था.
कमेटी मेंबर और 10 लाख का इनामी वीर सेन गंझू.
गोरहर में हुई मुठभेड़
मुठभेड़ की घटना हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के पातितिरी के जंगल में हुई है. यह क्षेत्र बोकारो और गिरिडीह जिलों की सीमा से सटा हुआ है.
मुठभेड़ कोबरा और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम और भाकपा माओवादियों के एक करोड़ इनामी नक्सली सहदेव सोरेन के दस्ते के बीच हुई. जंगली इलाके में अभी भी सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे हैं.
माना जा रहा है कि मुठभेड़ में कुछ अन्य नक्सली भी घायल हुए हैं. इस कार्रवाई को झारखंड पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. क्योंकि सहदेव सोरेन कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा था और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. झारखंड पुलिस ने सहदेव सोरेन पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था.
नक्सली हमले में दो जवान घायल
इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए लाया गया है. दोनों जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. घायल जवान का नाम अजय भौतिक और सुब्रतो विश्वास है, जो 209 कोबरा के जवान है. हथियार के साथ कुछ सामान भी बरामद किया गया है. घायल अजय भौतिक असम का रहने वाला है और सुब्रतो विश्वास बंगाल का रहने वाला है. हजारीबाग एसपी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की इस कार्रवाई के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है. साथ ही अमित शाह ने कहा कि इस ऑपरेशन के बाद उत्तरी झारखंड के बोकारो क्षेत्र से नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त हो गया है, जल्द ही पूरा देश नक्सलवाद की समस्या से मुक्त होगा.
सुबह चार बजे की घटना
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 4:00 बजे गोलीबारी की आवाज सुनाई दी. ऐसा लग रहा था कि गांव में कोई हाथी आ गया है और ग्रामीण हाथी को भगाने के लिए पटाखे फोड़ रहे थे. सुबह होते ही पता चला कि गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. यह घटना सुबह 4 से 5:15 के बीच हुई. इसके बाद भी रुक-रुक कर गोलीबारी की आवाज आती रही.
30 से 40 राउंड गोलियां चलने का अनुमान
जिस घर में नक्सलियों ने रात में शरण ली थी, उसके मालिक का नाम शिव राम मांझी है. सुरक्षा बलों को इसकी सूचना मिल गई. उन्होंने उस घर को घेर लिया. दोनों तरफ से अंधाधुंध गोलीबारी हुई. दीवार पर लगे खून के धब्बे और छत से बिखरे शवों से पता चलता है कि करीब 30 से 40 राउंड गोलियां चली होंगी.
सुबह चार बजे की घटना
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 4:00 बजे गोलीबारी की आवाज सुनाई दी. ऐसा लग रहा था कि गांव में कोई हाथी आ गया है और ग्रामीण हाथी को भगाने के लिए पटाखे फोड़ रहे थे. सुबह होते ही पता चला कि गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. यह घटना सुबह 4 से 5:15 के बीच हुई. इसके बाद भी रुक-रुक कर गोलीबारी की आवाज आती रही.
30 से 40 राउंड गोलियां चलने का अनुमान
जिस घर में नक्सलियों ने रात में शरण ली थी, उसके मालिक का नाम शिव राम मांझी है. सुरक्षा बलों को इसकी सूचना मिल गई. उन्होंने उस घर को घेर लिया. दोनों तरफ से अंधाधुंध गोलीबारी हुई. दीवार पर लगे खून के धब्बे और छत से बिखरे शवों से पता चलता है कि करीब 30 से 40 राउंड गोलियां चली होंगी.