मनोहरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित गोइलकेरा प्रखंड क्षेत्र में बीते रात हाथी ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल कर मार डाला है। जिसमें दो बच्चे शामिल है । एक घायल बच्ची का इलाज चल रहा है। बीती रात सोमवार को 10:30 बजे हाथी के कुचले जाने से दो बच्चों समेत एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। इस प्रकार हाथियों का आतंक जारी है
अब तक क्षेत्र में कुल 13 व्यक्ति हाथियों के कुचले जाने से मृत्यु हो गई है, जिसमें 6 गोईलकेरा प्रखंड के है। बीते सोमवार रात को हाथी के हमले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई जिसमें पिता, पुत्र, पुत्री शामिल है। मृतकों की पहचान 1.कुंदरा बाहदां, 2.कोदमा बाहदां,3. सामू बाहदां । वही एक बच्ची घायल हुई है जिंगीं बाहदां जिसको बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर के द्वारा राउरकेला, उड़ीसा रेफर किया गया। घायल बच्ची को सिर में छोटे आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार जनों को वन विभाग की टीम द्वारा बीते रात्रि में ही तत्काल मुआवजा स्वरूप 20 हजार दिया गया है और आवश्यक कागजी कार्रवाई किया गया है। घायल बच्ची जिंगी बाहदा का गोइलकेरा में प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफर कर दिया गया है।
