डुमरिया में वृद्ध नदी में बहे, मौत

डुमरिया 1 जुलाई भारी बारिश के कारण बिचड़ा देखने अपने पोते के साथ जमीन जा रहें डुमरिया थाना क्षेत्र के गांव बनकाटी के छुटु महतो हाटहर नदी में गिरने से बह गये । घटना देखकर पोता ने घर आकर इसकी सूचना अपने पिता दिलीप महतो को दी । खबर पाकर आनन-फानन में दिलीप महतो के साथ बेटा भी नदी पहुंचा तो उसके पिता नंदी के तेज बहाव में बहकर दौ सौ मीटर दूर पाताफोड में मिले । फिर नदी से निकलकर तुरन्त उन्हें डुमरिया सी एच सी लाया । जहां डॉ तिवारी ने जांच कर मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर अन्त परीक्षण हेतु घाटशिला भेज दिया ।

Share this News...