दुमका रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी रामपुरहाट जसीडीह पैसेंजर ट्रेन, आवागमन बाधित


दुमका , उपराजधानी दुमका रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को रामपुर हाट जसीडीह पैसेंजर ट्रेन की दो बोगी पटरी से उतर गई। जिससे कि आवागमन बाधित हो गया। यह संयोग ही है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गौरतलब है कि 63081 रामपुरहाट जसीडीह पैसेंजर ट्रेन दुमका के रास्ते जसीडीह जा रही थी प्लेटफार्म संख्या एक पर यह गाड़ी रुकने ही वाली थी कि प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्व पहले ही बेपटरी हो गई। इस घटना में दो बोगियों का दस चक्का पटरी से उतर गया । इस दौरान ओ एच ई पोल बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जगह जगह इलेक्ट्रीक वायर टूट गया है। यहां बताते चलें कि दुमका रेलवे स्टेशन पर रुकने के पूर्व गाड़ी धीमी रफ्तार में थी जिसके कारण इस घटना में किसी भी यात्रियों की हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर स्टेशन प्रबंधक टी पी यादव, अंचलाधिकारी अमर मंडल के साथ आरपीएफ इंचार्ज मनोज कुजूर वरीय पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल पर मौजूद है। जानकारी के अनुसार इस घटना में एक व्यक्ति घायल है। जिसे फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक पटना से दुमका आने वाली ट्रेन लगभग साढ़े तीन घंटे लेट हो चुकी है। हालांकि स्टेशन प्रबंधन द्वारा इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया था।

Share this News...