Dumka: एसीबी ने राजस्व कर्मचारी को घूस लेते गिरफ्तार किया

Dumka,9 Dec: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB ने गुरुवार को जिले में जामा प्रखंड के सरकारी कर्मचारी विभाष तिवारी को गिरफ्तार किया। राजस्व विभाग में कार्यरत कर्मचारी पर आठ हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के द्वारा यह कार्रवाई जिले के जामा अंचल कार्याली में की गई। ब्यूरो के अनुसार कर्मचारी अपने हाथ से पैसा ले रहा था । कर्मचारी हाथ छुड़ाकर अंचल कार्यालय परिसर से दौड़ कर भागने लगा। ACB की टीम पहले से ही घेरा बनाकर तैयार खड़ी थी। टीम के सदस्यों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया। टीम उसे लेकर दुमका आ गई। जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी ने एक लाभुक से आठ हजार रुपये की मांग की थी जिसे देने में वह असमर्थ था। कर्मचारी ने बिना रिश्वत लिए काम करने से साफ इंकार कर दिया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत जिला मुख्यालय स्थित ACB कार्यालय में अधिकारियों से की। जांच में शिकायत सही मिलने के बाद कर्मचारी को जाल बिछाकर कार्यालय के अंदर दबोचा गया। पिछले कई दिनों से टीम द्वारा उसकी निगरानी की जा रही थी।

Share this News...