डुमरिया में महज 2000 रुपए के लिए कर दी हत्या

महज दो हजार रूपये के लेन देन के चक्कर में यहां के गांव धोलाबेडा के टोला तालाडीह के राम हो उर्फ, सुदर्शन को सेलाई लूगून उर्फ मटका ने कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर की हत्या कर दी । हत्या के बाद हत्यारा सेलाई लूगून उर्फ मटका भाग रहा था किन्तु ग्रामीणों पीछा करते हुए दौड़ाकर पकड़ लिया और ग्राम प्रधान के घर के पास स्थित एक खुटा में बांध दिया । फिर पूरे मामले की जानकारी डुमरिया पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सुगना मुंडा दल बल के साथ गांव पहुंचे । हत्यारा सेलाई लूगून उर्फ मटका को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई । घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सेलाई लूगून उर्फ मटका इस क्षेत्र के लोगों को काम दिलाने के नाम पर बैंगलौर ले जाता था ।वह राम हो उर्फ सुदर्शन को भी बैंगलौर लेकर गया था । वहां कुछ महीने तक काम भी किया । लेकिन उनके मजदूरी के दो हजार रूपये नहीं मिला था । जिसके कारण राम हो उर्फ सुदर्शन सेलाई लूगून उर्फ मटका से बकाया राशि की मांग करता था । ग्रामीण के अनुसार बीते दो तीन दिन से दोनों गांव में एक साथ खाते पीते थे ।राम हो उर्फ सुदर्शन तालाडीह टोला के है । जबकि सेलाई लूगून उर्फ मटका बारदागोडा टोला के है । बताते है कि आज भी दोनों साथ साथ घूमे फिरे एवं खाएं पीएं भी । इसके बाद दोनों बारदागोडा के सेलाई लूगून उर्फ मटका के घर पहुंचे ।तब यहां फिर दोनों के बीच दो हजार रूपये को लेकर कहा सुनी हुई फिर तू-तू मैं-मैं होते होते मामला जब गरमा गई ।तब सेलाई लूगून उर्फ मटका ने घर में रखे कुल्हाड़ी से उनके गर्दन तीन चार बार मारा कि मौके पर ही मौत हो गई ।तब सेलाई लूगून उर्फ मटका भाग रहा था कि गरामिणो ने उसे दौड़ा दौड़ा कर पकड़ा एवं बाधा । फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

Share this News...