दुलारचंद यादव हत्या कांड, 14दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अनंत सिंह

पटना:
मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या मामले में आरोपी जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अनंत सिंह को पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया. जहां जज ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का फैसला सुनाया.

पटना सिविल कोर्ट में अनंत सिंह ही पेशी के दौरान बड़ी तादात में उनके समर्थक मौजूद थे. कोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

पटना पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दाखिल की थी.

मोकामा से जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी और स्थानीय बाहुबली अनंत सिंह को दुलार चंद यादव की हत्या मामले में दर्ज एक प्राथमिकी में चार अन्य लोगों के साथ आरोपी बनाया गया है. यह प्राथमिकी मृतक के पोते नीरज की शिकायत पर दर्ज की गई थी.

पुलिस ने बताया कि अनंत सिंह के अलावा दो अन्य आरोपियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया है.

Share this News...