दिव्यांशु शांडिल्य को मिला आई आर एस ( सी एन्ड आई टी ) कैडर

झारखण्ड में पले – बढे मूल निवास बिहार के दिव्यांशु शांडिल्य को केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग ( यू पी एस सी ) की 2024 की परीक्षा में सफलता के उपरांत आई आर एस ( सी एन्ड आई टी ) कैडर मिला. दिव्यांशु ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर यह मुकाम ऐसे समय में हासिल किया है जब कुछ साल पहले नयी दिल्ली में वे एक अत्यंत गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए थे और उनका जीवन खतरे में पड़ गया था. लेकिन स्वास्थ्य लाभ के साथ नए सिरे से जिंदगी की शुरुआत कर उन्होंने यह कामयाबी हासिल की. उल्लेखनीय है कि दिव्यांशु के पिता झारखण्ड में अवकाश प्राप्त आई जी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, आई पी एस हैं जो अवकाश के बाद सक्रिय राजनीति में शामिल हैं. श्री सिंह सरायकेला खरसावां के आरक्षी अधीक्षक रह चुके हैं. दिव्यांशु की माताश्री श्रीमती लक्ष्मी सिंह जी कॉलेज ऑफ कामर्स , पाटलिपुत्रा विश्व विद्यालय, पटना में हिन्दी विभागाध्यक्ष रह चुकी हैं जो कुशल लोक संगीत गायिका भी हैं. श्री दिव्यांशु के तीन बहनोई प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ उज्जवल राय ( रांची), आई आर एस विजय कुमार और आई पी एस इंद्रजीत महथा हैं. निश्चित रूप से परिवार की प्रेरणा और बौद्धिकता ने उन्हें जीवन के कठिन क्षणों में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया.

Share this News...