कैसे होगी कोरोना से जंग! सिरिंज बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ने बंद किए प्लांट

देश में सिरिंज और सुई की हो सकती है भारी कमी

जमशेदपुरः कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) देश में तेजी से फैल रहा है लेकिन इस महामारी के खिलाफ जंग में एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। सिरिंज (syringes) बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान सिरिंजेज एंड मेडिकल डेवाइसेज (HMD) ने अपने प्लांट बंद कर दिए हैं। बताया जता है कि कंपनी ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Haryana Pollution Control Board) के निर्देश पर ऐसा किया है। इससे देश में सिरिंज और सुई (needles) की भारी कमी हो सकती है। देशभर में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
देश में सिरिंज की कुल मांग का दो-तिहाई हिस्सा HMD बनाती है। ऐसे में कंपनी के प्लांट्स बंद होने से देश में सिरिंज की भारी कमी हो सकती है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद में कंपनी का 11 एकड़ का कॉम्प्लेक्स है जिसमें 4 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, इनमें से कंपनी ने 3 यूनिट बंद कर दी हैं। इनमें कंपनी का मुख्य प्लांट भी शामिल है। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश पर कंपनी ने ऐसा किया है।
क्यों बंद किए गए प्लांट
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव नाथ ने ईटी से कहा कि हमने अपने कॉम्पलेक्स में प्रॉडक्शन बंद करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास दो दिन से ज्यादा का बफर स्टॉक नहीं है। हम रोज 1.2 करोड़ सिरिंज का प्रॉडक्शन करते हैं लेकिन सोमवार से यह उपलब्ध नहीं होगा। अभी एक प्लांट में 40 लाख सिरिंज का प्रॉडक्शन हो रहा है लेकिन सोमवार को उसे भी बंद करने की योजना है। 

Share this News...