परेशानी का सबब बने ‘मानगो जाम’ के समाधान पर मंथन शुरु, उपायुक्त ने की यातायात एवं सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक

एसपी, डीटीओ व ट्रॉफिक डीएसपी बनाएंगे ‘जाम फ्री’ का प्लान

जमशेदपुर, 13 अगस्त (रिपोर्टर) : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में यातायात एवं सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें मानगो खासकर पुल में होनेवाले ट्रैफिक जाम के समाधान पर विमर्श किया गया. उपायुक्त ने कहा कि एमजीएम अस्पताल के शिफ्ट होने के बाद जाम में एंबुलेंस या अन्य आकस्मिक सेवा प्रदाताओं के परिवहन में बाधा उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है. उन्होने सिटी एसपी, डीटीओ और ट्रैफिक DSP को विस्तृत कार्ययोजना बनाते हुए जाम फ्री करने के उपाय एवं ट्रैफिक प्लान समर्पित करने के निर्देश दिए. साथ ही ओवरलोडिंग के विरूद्ध अभियान चलाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया.
उपायुक्त ने एनएच-33 में होटल सिटी इन एवं डिमना चौक के नजदीक के दो ब्लैक स्पॉट पर उठाए गए सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया ताकि दोनों स्थल ब्लैक स्पॉट की सूची से बाहर आएं. बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, डीडीसी नागेन्द्र पासवान, एडीएम भगीरथ प्रसाद, डीटीओ धनंजय, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह, एसडीपीओ घाटशिला अजीत कुजूर सहित अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए.

हेलमेट पहनने से 16 घायलों में बची 5 की जान
बैठक में सडक़ दुर्घटनाओं की समीक्षा में पाया गया कि जुलाई माह में 24 सडक़ दुर्घटनाएं हुई जिनमें 11 लोगों की मृत्यु तथा 16 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए. समीक्षा में पाया गया कि 9 व्यक्ति ऐसे थे जिनका हेलमेट नहीं पहनने के कारण जान चली गई, वहीं 16 गंभीर घायलों में 5 लोगों की जान इसलिए बच पाई क्योंकि उन्होने हेलमेट पहना था. उपायुक्त ने जिला में नो हेल्मेट-नो पेट्रोल के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए ट्रैफिक पुलिस को भी सख्ती से जांच अभियान चलाने की बात कही.

345 डीएल सस्पेंड, ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 18 लाख रू. जुर्माना
जुलाई माह में सडक़ सुरक्षा नियमों की अवहेलना पर 345 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) सस्पेंड किया गया. वाहन जांच अभियान में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक और बिना सीटबेल्ट के चारपहिया वाहन चालकों समेत यातायात नियमों के उल्लंघन के अन्य मामलों में 18 लाख 38 हजार रू. जुर्माने की वसूली की गई. 6848 नए ड्राइविंग लाइसेंस बनाये गए जिनमें 6112 पुरूष एवं 736 महिलाएं हैं.

Share this News...