जमशेदपुर : डिमना रोड के एक हिस्से को मानगो फ्लाई ओवर निर्माण के मद्देनजर अगले करीब एक-डेढ़ माह के लिये वन-वे कल से किया जाना है. इसके लिये आज बैरिकेडिंग कर दी गई. डिमना रोड में दरभंगा डेयरी से ब्लू बेल्स स्कूल तक की सडक़ वन-वे की जा रही है. यहां मानगो फ्लाई ओवर निर्माण की जद में आनेवाले पाइप लाइन एवं इलेक्ट्रिक उपकरणओं को शिफ्ट किया जाना है. इसी के मद्देनजर इस सडक़ के एक हिस्से को बंद कर युद्ध स्तर पर काम करने की तैयारी है. पिछले कुछ दिनों से रात के समय इसका ट्रायल भी किया गया. हालांकि उस वक्त सडक़ में बैरिकेडिंग नहीं की जा रही थी. जिसकारण जाम लगा रहता था. मानगो फ्लाईओवर का निर्माण पिछले साल सितंबर महीने में भूमिपूजन के बाद शुरु किया गया था. डिमना रोड छोर पर कई पिलर तैयार भी किये जा चुके हैं मगर पाइप लाइन और इलेक्ट्रिक लाइन शिफ्ट नहीं हो पाने के कारण काम में तेजी नहीं आ रही थी. कुछ दिन पूर्व उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक कर सडक़ के हिस्से को वन वे करने की रणनीति बनी थी. उस समय अस्थायी तौर पर बस स्टैंड को शिफ्ट किया जाना था. माना जा रहा है कि इस दौरान इस मार्ग से होकर भारी वाहनों का परिचालन रोका जाएगा.
जिस हिस्से पर बैरिकेडिंग की गई है, उसके एक छोर पर कई दुकानें है और दुकान के सामने बड़े पैमाने पर पार्किंग हो रही है. अगर वैकल्पिक व्यवस्था तक यहां होनेवाली पार्किंग को नहीं हटाया गया तो लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ सकता है. इस स्थल पर ट्रॉफिक व्यवस्था भी किया जाना है. ऐसा प्रतीत होता है कि अगले एक माह तक इस क्षेत्र के लोगों को जाम के संकट से रु-ब-रु होना पड़ेगा. अब यहां यातायात पुलिस की भूमिका बढ़ जाएगी. प्रचंड गर्मी में वे लोगों को कितनी राहत दिला पाएंगे, वह देखनेवाली बात होगी.