जमशेदपुर 5 अप्रैल संवाददाता सोमवार की शाम मंगल कॉलोनी स्थिति डिमना बस्ती में स्क्रैप टाल कारोबारी मोती चंद्र गुप्ता को रंगदारी ना देने पर अपराधियों ने गोली मार दी. गोली उनके बाये टांग के घुटने पर लगी है. उन्हें इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया है. मोती के मुताविक उनको मंगल कॉलोनी के रहने वाले अपराधकर्मी आकाश महतो और सागर ने गोली मारी है. वे लोग उससे राइफल खरीदने के लिये रंगदारी मांग कर रहे थे. जिसे उसने देने से इंकार कर दिया था.मोती चन्द्र का कहना है कि उसने यह कहते हुये रंगदारी देने से इंकार किया था कि वह गरीब आदमी है. वह इतना रुपया नहीं दे सकता है. इस घटना के बाद मंगल कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही उलीडीह पुलिस मौके पर पहुची और घायल को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुँचाया. फिलहाल घायल कारोबारी का इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट खुद एमजीएम अस्पताल पहुंचे और घायल से घटना का बावत पूछताछ की.
इस संबंध में घायल मोतीचंद गुप्ता ने बताया कि मानगो उलीडीह मंगल कॉलोनी में उनका स्क्रैप टाल है. वे कचड़ा प्लास्टिक खरीदे हैं. सोमवार को अपने टाल में वे काम कर रहे थे. तभी अचानक दो अपराधियों ने उनसे राइफल खरीदने के लिये पैसे की मांग की. इंकार करने पर अपराधियों ने उन्हें टार्गेट कर फायरिंग कर दी, गोली उनके पैर के घुटने में लगी. घटना को अंजाम देकर अपराधी एक राउंड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. .
सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया पुलिस को गोली चलने की सुचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घायल को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल घायल की स्थिति स्थिर है. वह खतरे से बाह बताया जाता है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है.