धनबाद, 12 मई : लोकप्रिय पत्रकार एवं सिंदरी कॉलेज में शैक्षणिक पद पर कार्यरत अनिल आशुतोष का आज सायं नयी दिल्ली में निधन हो गया. उनकी आयु लगभग 62 वर्ष थी. लीवर की बीमारी से वे पीड़ित थे. उनके ज्येष्ठ पुत्र ने अपनी एक लीवर उनको प्रत्यरोपण क़े लिए दिया था. यह प्रत्यारोपण हो चुका था और सभी उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रत्याशा में दिल्ली में ही रुके थे. अचानक आज शाम उनके निधन की सूचना प्राप्त हुई. श्री आशुतोष फिलहाल एक राष्ट्रीय अंग्रेजी दैनिक क़े धनबाद ब्यूरो प्रमुख थे. चमकता आईना से वे आरंभिक दिनों से जुड़े थे. उनके दिवंगत पिता भी पत्रकारिता एवं शिक्षण कार्य से जुड़े थे. अनिल आशुतोष सकारात्मक विधा और पूर्ण समर्पण से पत्रकारिता क़े पेशे में लगे रहे. सिंदरी में एफ सी आई और पी डी आई एल की बंदी क़े कारणों पर तथ्यपरक रिपोर्टिंग और सिंदरी क़े भविष्य की रक्षा क़े लिए आम निवासियों से जुड़ाव तथा वर्तमान में हर्ल की स्थापना में एक पत्रकार क़े रूप में उनकी भूमिका स्मरणीय है.