आत्महत्या है या हत्या पुलिस जांच के बाद होगी खुलासा
चौका : सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत तिरुलडीह थाना क्षेत्र में दक्षिण पूर्व रेलवे के झारखंड-बंगाल सीमा के कारू नदी के पुल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तिरुलडीह पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना सुबह लगभग दस बजे के आसपास की है। बताया जा रहा है कि मुरी की ओर से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चांडिल की ओर आ रही थी, इसी दौरान कारू नदी के पुल के पास यह घटना घटी। घटना की सूचना मिलते ही, आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना के करीब एक घंटा के बाद पश्चिम बंगाल के सुईसा ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, इसके बाद झारखंड की तिरुलडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान सीमा विवाद को लेकर झारखंड और पश्चिम बंगाल की पुलिस की कहासुनी हुई। तिरुलडीह थाना की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में तिरुलडीह थाना प्रभारी राकेश मुंडा ने बताया कि लाश की पहचान नही हो पायी है, मामले की जांच की जा रही है। हालांकि दबे जुबान से लोग इसे आत्महत्या बता रहे है, लोग बता रहे कि व्यक्ति ने तैयार होकर आकर रेलवे की पटरी में सिर रखकर जान दे दी। वैसे पुलिस जांच और व्यक्ति की पहचान होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की यह आत्महत्या है या हत्या है ।