शहरवासियों ने ‘ग्लिट्ज एंड डांडिया’ का खूब लिया आनंद

जमशेदपुर, 26 सितम्बर (रिपोर्टर): शहरवासियों ने राउंड टेबल इंडिया जेजीएसआरटी 224 की ओर से आयोजित ‘ग्लिट्ज एंड डांडिया 2025’ का खूब आनंद लिया. उन्होंंने न सिर्फ डीजे की धुन पर डांडिया नृत्य किए बल्कि खानपान का भी आनंद लिया. इस मौके शहर की कई हस्तियां समेत 350 से अधिक लोगों ने भाग लिया.
शुक्रवार की शाम बिष्टुपुर स्थित एक होटल में राउंड टेबल इंडिया जेजीएसआरटी 224 की ओर से ‘ग्लिट्ज एंड डांडिया 2025’ का आयोजन किया गया. डीजे अमित, डीजे वेन्यूज की धुन के साथ एंकर अंंजलि की प्रस्तुति पर शहरवासियों ने भी डांडिया नृत्य किए. राउंड टेबल इंडिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डीजे, ढोल, सेल्फी बूथ, चाट चौपाटी, मेक्सिकन मसाला, इंडियन मैजिक, फैमिली एंड फ्रैंडली वाइब, गेम्स की व्यव्यस्था की गई थी. शहरवासियों ने होटल के स्वादिष्ट खान पान के साथ डांडिया में मस्ती की. आयोजक ने व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्राइवेट सेक्यूरिटी की भी तैनाती कर रखी थी. वहीं गेट पर लोगों के आने पर स्वागत के लिए ढोल नगाड़े की व्यवस्था कर रखी थी. कार्यक्रम में पारंपरिक डांडिया व लाइव म्युजिक पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई. इस दौरान आकर्षक सजावट की गई थी.
——————-
डांडिया से जुटाई गई राशि वंचित बच्चों की शिक्षा पर खर्च: विवेक
राउंड टेबल इंडिया जेजीएसआरटी 224 के चेयरमैन विवेक नरेड़ी व जेवाईआरडी के चेयरमैन ऋषभ अग्रवाल ने कहा कि डांडिया 2025 से जुटाई जाने वाली धनराशि का उपयोग वंचित बच्चों के लिए कक्षाओं के निर्माण, आधारभूत संरचना के विकास व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राउंड टेबल इंडिया जो एक राष्ट्रीय स्तर का गैर-राजनीतिक व गैर-धार्मिक युवा संगठन है, अब तक 13565 से अधिक कक्षाओं का निर्माण कर चुका है और लगभग 90 लाख बच्चों को शिक्षा से जोड़ चुका है. ग्लिज एंड डांडिया इसी यात्रा का अगला कदम है.

Share this News...