जिला से लेकर बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को किया जाएगा मजबूत – सूरज सिंह ठाकुर


दुमका , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा झारखंड, उड़ीसा और उत्तराखंड में संगठन सृजन अभियान के तहत दुमका जिला के पर्यवेक्षक सूरज सिंह ठाकुर , झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक बृजेंद्र सिंह एवं रियाजुल अंसारी दुमका पहुंचे । बुधवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सूरज सिंह ठाकुर ने संगठन सृजन अभियान के उद्देश्य को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईसीसी के अहमदाबाद अधिवेशन के बाद संगठन सृजन अभियान की शुरुआत गुजरात से की गई है ।यह फिलहाल झारखंड, उड़ीसा और उत्तराखंड में यह अभियान चलाया जा रहा है । इसी उद्देश्य को लेकर वह मंगलवार से ही कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं । उन्होंने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता जोश से लबरेज है, दुमका में पार्टी अच्छा काम कर रही है। यह दौरा ना केवल जिला मुख्यालय तक बल्कि प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर तक जाएगी । इसका उद्देश्य आम कार्यकर्ता को भी मजबूती प्रदान करना है ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम जिला अध्यक्ष ढूंढने दुमका नहीं पहुंचे हैं बल्कि जिला से नए नेता भी ढूंढे जाएंगे, जो आने वाले समय में प्रदेश अध्यक्ष बन सके , संगठन अगर मजबूत होगा तो पार्टी का सीएम कैंडिडेट भी दुमका से हो सकता है ।

Share this News...