राज बागची सरायकेला-खरसावां जिला तथा रेजन बोयपाई पश्चिम सिंहभूम के जिलाध्यक्ष
जमशेदपुर, 4 अक्टूबर (रिपोर्टर) : कांग्रेस अलाकमान ने आज संगठन में भारी फेरबदल करते हुए झारखंड के 25 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की है. इस क्रम में संगठन ने पूर्वी सिंहभूम की कमान आनंद बिहारी दूबे से छीनते हुए युवा नेता परविंदर सिंह को सौंपी है. परविंदर इसके पूर्व वर्ष 2006 में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वर्तमान में वे प्रदेश में महासचिव के पद पर थे. परविंदर को संगठन चलाने का पुराना अनुभव है, इसलिये माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में पार्टी को नई पहचान मिलेगी. माना जाता है कि परविंदर आजतक किसी एक गुट के नहीं, वरन पार्टी के सभी वरीय नेताओं के मार्गदर्शन में संगठन चलाते रहे. उनके जिलाध्यक्ष बनने से कई कांग्रेसी नेताओं ने खुशी जताई है. वहीं पार्टी ने सरायकेला-खरसावां जिला के लिये राज बागची तथा पश्चिम सिंहभूम के लिये रेजन बोयपाई को जिलाध्यक्ष के रुप में मनोनीत किया है. जारी सूची में पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर हैं.
क़ौमी सिख मोर्चा ने राहुल के प्रति जताया आभार
सामाजिक संगठन कौमी सिख मोर्चा ने परविंदर सिंह को नया जिलाध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस संसदीय दल नेता राहुल गांधी के प्रति आभार जताया है. मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्तात कुलविंदर सिंह के अनुसार परविंदर विपरीत परिस्थितियों में कांग्रेस के साथ मजबूती के साथ खड़े रहे. वे छात्र राजनीति से ही पार्टी एवं संगठन के वफादार सिपाही रहे हैं. पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और भविष्य में इसका लाभ कांग्रेस को अवश्य मिलेगा. वे पार्टी के साथ हर वर्ग को जोडऩे में कामयाब होंगे. कुलविंदर के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिम्मेदारी देकर साबित कर दिया है कि पार्टी की वफादारी की अनदेखी नहीं की जाती है.