यह जिला कांग्रेस कमिटी, पूर्वी सिंहभूम का बैनर देखिए जिसमे जुबिली पार्क खुलवाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को  बधाई देते दिख रहे हैं ज़िले के बड़े बड़े नेता । लेकिन  ज़िंदाबाद की जगह ज़िन्दाबान का एक नया शब्द इजाद किया है इन लोगों ने। कांग्रेस के बैनर में यह दूसरी बार  शाब्दिक गलती का नज़ारा देखा गया। कहा जाता है एक उपाध्यक्ष  महोदय ने अति उत्साह और महत्वाकांक्षा में बैनर तो लगवा दिया लेकिन छपाई में मज़बून का या तो प्रूफ  नही देखा या शब्द का मर्म नहीं समझा, असली उद्देश्य तो नेताजी की नज़र में आना रहा, भले पार्टी की गरिमा पर लोग चटखारे लें। लोग चुटकी ले रहे कि पार्टी के आलाकमान के पास ही हिंदी शब्दों का अभाव होता है तब ज़िला स्तर पर ऐसी त्रुटियों को क्यों देखना!!
ज़िला कांग्रेस कमिटी के महासचिव रजनीश सिंह ने स्वीकार किया  जिला कांग्रेस कमिटी के वरीय उपाध्यक्ष  एलबी सिंह   द्वारा दूसरी बार बैनर में ऐसी  गलती की गई है जिससे  पूरे कांग्रेस परिवार को अपमानित होना पड़ता है!पार्टी के किसी भी जिम्मेदार पदाधिकारी को कुछ भी  बोलने – लिखने के पहले हर शब्द पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देना चाहिए,क्योंकि शब्दों से पार्टी की गरिमा का सवाल जुड़ा होता है!
