खरसावां
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खरसावां दौरे के क्रम में आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के फुटबॉलरो से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री सहित उपस्थित अन्य मंत्री एवं विधायकों ने सेंटर के खिलाड़ियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी। बता दें कि सेंटर के विशाल गोप एवं सोमचांद हांसदा को इस वर्ष प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। वहीं सेंटर के सुमांशु गोप, आकाश मुर्मू एवं शैलेश बेहरा ने मध्य प्रदेश में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स के अंडर 14 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर झारखंड राज्य टीम को राष्ट्रीय चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने दिल्ली, मणिपुर और पंजाब राज्य की टीम को शिकस्त दी। जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार एवं डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार ने मुख्यमंत्री को सेंटर के खिलाड़ियों की उपलब्धियों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायकों एवं जिले के वरीय अधिकारियों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ साथ परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, सिंहभूम के सांसद जोबा माझी, खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती, घाटशिला के विधायक सोमेश सोरेन, मनोहरपुर के विधायक जगत माझी, जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत एसडीओ नियति, डीएसए के पिनाकी रंजन, प्रशिक्षक बलराम महतो और संजय सुंडी सहित कई लोग उपस्थित थे।
खरसावांः फोटो संख्या 1 खरसावां मे मुख्यमंत्री का स्वागत करते डीएसए सचिव व संतोष ट्रॉफी में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडी।
