बीमार कड़िया मुंडा से अस्पताल पहुंचकर मिले सीएम हेमंत सोरेन

रांचीः झारखंड की राजनीति के दिग्गज भाजपा नेता सह पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा की तबीयत नासाज है. उनका इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है. वहीं राज्य के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा का इलाज रांची के क्यूरेस्टा अस्पताल में चल रहा है. बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अस्पताल जाकर दोनों दिग्गजों से मुलाकात की. डॉक्टरों से फीड बैक लिया और जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना की.
कड़िया मुंडा से मिले सीएम हेमंत सोरेन

दरअसल, दिशोम गुरु शिबू सोरेन लंबे समय से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी देखरेख के लिए खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में जमे हुए हैं. खास मौकों पर ही रांची आते हैं. आज झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार की रात ही सीएम रांची लौटे हैं. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद वे सीधे मेडिका अस्पताल पहुंचे और कड़िया मुंडा के स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री वहां काफी देर तक रुके. उनको मेडिका के डॉ. विजय मिश्रा ने सारा अपडेट दिया.

पूर्व हॉकी खिलाड़ी विमल से मिलकर प्रसन्न दिखे सीएम

कड़िया मुंडा के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री सीधे क्यूरेस्टा अस्पताल पहुंचे. यहां काफी दिनों से इलाजरत पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विमल लकड़ा का फीडबैक लिया. विमल लकड़ा के स्वास्थ्य में सुधार देखकर मुख्यमंत्री काफी खुश नजर आए. दरअसल, 1 जुलाई को सिमडेगा स्थित अपने गांव में खेत में काम करने के दौरान अचानक विमल लकड़ा बेहोश हो गए थे. पिछले दिनों उनके बीमार होने की सूचना मिलने पर सीएम हेमंत सोरेन ने नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को कुशलक्षेम जानने के लिए भेजा था. अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

Share this News...