सीएम हेमंत सोरेन ने ददई दुबे को दी श्रद्धांजलि, वाराणसी में होगा अंतिम संस्कार

रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रशेखर दुबे (ददई दुबे) के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की. सीएम ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की. दिवंगत चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का वाराणसी में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भी दी श्रद्धांजलि

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने दिवंगत ददई दुबे को आज रांची स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे का जाना अत्यंत दुखद एवं अपूरणीय क्षति है. ‘ददई दुबे’ के नाम से लोकप्रिय चंद्रशेखर दुबे ने मजदूर संगठन इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मजदूरों, वंचितों और समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की लड़ाई पूरे दमखम से लड़ी थी. वे एक जुझारू, संवेदनशील और कर्मठ नेता थे. उन्होंने हमेशा जन सरोकारों को प्राथमिकता दी.

Share this News...