सीएम हेमंत सोरेन आज पहुंचेंगे जमशेदपुर,दिवंगत रामदास सोरेन के परिजनों से मिलेंगे

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के परिजनों से मिलने जमशेदपुर आ रहे हैं.मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अपराह्न 1:00 बजे हेलीकॉप्टर से सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से सीधे घोड़ा बांदा स्थित स्वर्गीय रामदास सोरेन के आवास पर जाएंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे.इसके बाद वे वापस रांची लौट जायेंगे.अपने पिता शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म की वजह से हेमंत सोरेन रामदास सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे.16 अगस्त को रामदास सोरेन का अंतिम संस्कार हुआ था और उसी दिन शिबू सोरेन का श्राद्ध कर्म में हो रहा था हालांकि राज्य के कई मंत्री और अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. विदित हो कि रामदास सोरेन का 15 अगस्त देर रात दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था.

Share this News...