जमशेदपुर 1 अक्टूबर संवाददाता: दुर्गा पूजा में मेला घूमने वाले शहर वासी सावधान हो जाएं शहर में चोर गिरोह सक्रिय है 22 महिलाएं पश्चिम बंगाल हुगली से शहर पहुंची हुई है जो मेले में घूम-घूम कर चोरी कर रहे हैं इस संबंध में बिष्टुपुर पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्तों में पश्चिम बंगाल जमालपुर निवासी ब्यूटी विश्वास पश्चिम बंगाल हुगली की रहने वाली मल्लिका दास राधिका चौधरी और शांति पासवान है जिन्हें पुलिस ने बेल्डीह कालीबाड़ी मंदिर के पास चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.जिनके खिलाफ सोनारी चंद्र ज्योति नगर निवासी मनीष कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है घटना बीती रात की है पुलिस में सभी को जेल भेज दिया है बिस्टुपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने जुगसलाई स्टेशन रोड होटल में छापामारी कर कल 22 महिलाओं को पकङकर हिरासत में रखा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह चोरी करने की नीयत से शहर में पहुंची है जिनके पास से चोरी की गई समान चेन बरामद किया गया ।