घोड़ाबांधा साईं मंदिर परिसर में चित्रगुप्त पूजा मिलन समारोह

 

जमशेदपुर, 1 नवंबर (रिपोर्टर) : टेल्को घोड़ाबांधा श्री साईं मंदिर देवस्थानम में आज शाम श्री चित्रगुप्त पूजा मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया. श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित इस मिलन समारोह में चित्रांश परिवार के साथ समाज के सभी वंशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ प्रीतिभोज भी संपन्न हुआ.
इस अवसर पर चित्रांश परिवार के वरिष्ठ नागरिक और मंदिर समिति के मुख्य सलाहकार ए के श्रीवास्तव ने कहा कि कलम से वास्ता रखनेवाले सभी लोग चित्रगुप्त के अनुयायी होते हैं. उन्होंने समाज के साथ सभी वर्गों को जोडऩे की सलाह दी. अवकाशप्राप्त डीआईजी दीपक सिन्हा ने कहा कि कायस्थ समाज ने देश का नेतृत्व किया और सभी समाज के लोगों को आगे बढऩे का रास्ता दिखाया लेकिन आज ऐसा समय आ गया है कि कायस्थ समाज को ही रास्ता दिखाया जा रहा है. समारोह में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, अजय श्रीवास्तव, चमकता आईना और न्यू इस्पात मेल के संपादक बृजभूषण सिंह, कांग्रेस के नेता रामाश्रय प्रसाद, रविन्द्र झा उर्फ नट्टू झा, राजद के पुरेन्द्र नारायण सिंह आदि ने अपने विचार रखे और कायस्थ समाज के गौरव और नेतृत्व क्षमता पर प्रकाश डाला. बृजभूषण सिंह ने कहा कि इस समाज ने प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद से लेकर अमिताभ बच्चन, साहित्यकार प्रेमचंद जैसी विभूतियों को राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया है. चित्रगुप्त मंदिर साईं मंदिर प्रांगण में बना. साईं मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव शाही, राम प्रकाश पांडे, बिजली विभाग के महाप्रबंधक पारितोष सिन्हा, समिति के मुख्य संरक्षक आलोक सिन्हा, संयोजक रुपेश कतरियार, अनुप रंजन आदि मौजूद थे. समारोह का संचालन अनुप रंजन ने किया. समारोह में आये तमाम अतिथियों का शॉल प्रदान कर सम्मान किया गया. इनमें जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, गोविंदपुर से जिला पार्षद पारितोष सिंह, संजीव श्रीवास्तव, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक आर दयाल, भाजपा के बिनोद सिंह आदि शामिल थे. मंदिर निर्माण के लिये भूमि देनेवाले श्री महतो का खास तौर पर उल्लेख करते हुए सबने उन्हें बधाई दी. सभी समाज को जोडऩेवाले इस कार्यक्रम का खासी चर्चा हुई.

Share this News...