जमशेदपुर 9 अक्टूबर संवाददाता आज शाम 7:45 बजे रामदास भट्टा निवासी फिरदौस गदी के 8 वर्षीय पुत्र आरीश का अपहरण हो गया है.जिसकी सूचना मिलने पर हङकम मच गया। उसकी तलाश जिला पुलिस जोर-जोर से कर रही है बताया जाता है कि घर के बाहर खेल रहा था अचानक लापता हो गया। घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है एक व्यक्ति उसे अपने साथ ले जा रहा है पुलिस ने लोकेशन की छानबीन की है तो गालूडीह तरफ बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में छापामारी की जा रही है इस बात की आशंका जताई जा रही है की उसका अपहरण हुआ हो। नरभेराम स्कूल में तीसरी का छात्र है पिता इलेक्ट्रीशियन है। मेरी जानकारी के अनुसार बच्चों के पिता के यहां कोई मिस्त्री काम करता था उसके पेमेंट का कुछ बकाया है इसी बात को लेकर उसने बच्चे का अपहरण कर लिया.