भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने की फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ की पूजा-अर्चना

दुमका , भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार सोमवार को फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम पहुँचे, जहाँ उन्होंने सपरिवार विधि-विधानपूर्वक बाबा बासुकीनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं बाबा पर जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार का स्वागत करते हुए उन्हें भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि फौजदारी दरबार में पूजा अर्चना करने के बाद श्री कुमार देवघर में बीएलओ के साथ तपोवन में संवाद करेंगे।

Share this News...