चाईबासा पुलिस लाइन में डीजीपी के समक्ष 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, चार महिलाएं

चाईबासा। पुलिस लाइन चाईबासा में गुरुवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता के समक्ष 10 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। जिसमें चार महिला नक्सली भी शामिल है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं तथा जिले के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ नक्सली गतिविधियों से जुड़े मामले दर्ज हैं। इस अवसर पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि चाईबासा जिले से 70 प्रतिशत नक्सलियों का सफाया कर दिया गया है, 30 प्रतिशत अब बाकी रह गए हैं। सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाते हुए युवा समाज के मुख्य धारा से जुड़े अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इस अवसर पर सीआरपीएफ के आनंद जेराई, मुख्यालय के अन्य पदाधिकारी, जगुआर के बरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Share this News...