चाईबासा। शहर के सदर बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से हथियारबंद अपराधी 5 लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि आईबीपी पैट्रोल पंप के मालिक पुनीत सेठिया के कर्मचारी पूर्वाह्न 10:30 बजे 5 लाख रुपए लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा कराने जा रहे थे। बैंक के ठीक नीचे पहले से ही घात लगाकर इंतजार कर रहे अपराधी पम्प कर्मचारियों पर हमला कर 5 लाख रुपए भरा थैला लेकर भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों की संख्या चार थी । दो अपराधी आगे मोटरसाइकिल स्टार्ट कर बैठे हुए थे, जबकि दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। पैसे भरा थैला लूटने के बाद दोनों अपराधी जाकर बाइक पर बैठ गए और चारों अपराधी बांधपाड़ा की ओर भाग निकले। दिनदहाड़े हुई इस घटना से शहर के व्यापारियों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है, पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ कर रहे हैं।