एक ही पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर होती है अनुदान पर वितरण, किसान उठा रहे सवाल
विधायक सविता महतो के हाथों किसानों के बीच कराया गया ट्रैक्टर व पंपसेट का वितरण
चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिला भूमि संरक्षण विभाग इन दिनों पूरी तरह से बिचौलिए के कब्जे में है। इसका ताजा उदाहरण शनिवार को जिले के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में देखने को मिला। यहां चिपड़ी तिरूलडीह पंचायत भवन परिसर में विधायक सविता महतो के हाथों किसानों के बीच 4 ट्रैक्टर व 54 किसानों के बीच पंपसेट का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ट्रैक्टर योजना के तहत एक मिनी ट्रैक्टर व तीन बड़ा ट्रैक्टर व कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा अनुदान पर 54 पंपसेट का लाभ किसानों को दिया गया। प्रखंड के किसान इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन को लेकर अब सवाल उठाने लगे हैं। किसानों का कहना है कि विभाग से जुड़े बिचौलिए द्वारा एक ही पंचायत में बार-बार कार्यक्रम आयोजित कर किसानों के बीच कृषि यांत्रिकी का वितरण कराया जाता है।इस योजना का लाभ हर पंचायत के लोग लेना चाहते हैं लेकिन इसके लिए पूर्व में न तो कोई प्रचार प्रसार विभाग की ओर से किया गया और न ही पूरे प्रखंड क्षेत्र से लाभुकों का चयन किया गया। पूरी तरह मनमानी तरीके से लाभुकों का चयन करते हुए क्षेत्र के वास्तविक किसानों को अंधेरे में रखकर सरकार की महत्वपूर्ण योजना में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि ईचागढ़ क्षेत्र में किसानों को खेती करने के लिए झारखंड सरकार की ओर से ट्रैक्टर व पंपसेट दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए विभाग में आवेदन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाऐं चला रही है। उन्होंने अतिवृष्टि से किसानों की खेती में हो रहे नुकसान का मुआवजा विभागीय अधिकारी द्वारा आकलन के पश्चात दिए जाने का आश्वासन दिया। कहा कि झारखंड सरकार इस दिशा में भी कार्ययोजना चलाने पर विचार कर रही है। वहीं भूमि संरक्षण पदाधिकारी रियाज अंसारी ने कहा कि भूमि संरक्षण की ओर से ट्रैक्टर व पंपसेट का वितरण किया गया। मौके पर जिप सदस्य सुभाषीनी देवी, प्रमुख गुरू पद मार्डी, झामुमो केन्द्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रर्यवेक्षक राजदेव दास, मुखिया गंगामनी देवी, सुरजन स्वांसी, बैधनाथ महतो आदि उपस्थित थे।