चांडिल बिहार स्पंज : वनराज स्टील का मामला सुलझा, आंदोलनरत जमीनदाताओं की 15 मांगों पर बनी सहमति

Chandil,13 Dec: चांडिल के छोटालाखा स्थित BSIL कंपनी के खिलाफ पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति के बैनर तले बीते आठ दिन से चल रहा धरना प्रदर्शन सोमवार को समाप्त हो गया। बीएसआईएल प्रबंधन, वनराज स्टील प्रबंधन और समिति के बीच हुई वार्ता के बाद आंदोलनरत जमीनदाताओं व प्रभावितों का आंदोलन समाप्त हुआ। रैयतदारों व प्रभावितों को स्थायी नौकरी समेत अन्य मांगों को लेकर समिति आंदोलन कर रही थी। सोमवार को कंपनी गेट के समक्ष ही दोनों कंपनी के प्रबंधन और समिति के अधिकारियों के बीच बैठक हुई जिसमें वार्ता सकारात्मक रही। समिति की ओर से मांग रखी गई कि कंपनी संचालन शुरू होते ही सभी जमीनदाताओं एवं प्रभावितों को योग्यता अनुसार स्थायी व अस्थायी नौकरी, नियुक्ति पत्र में बीएसआईएल प्रबंधन का गरेन्टर के रूप में हस्ताक्षर , कामगारों के वेतन स्लीप में बीएसआईएल का नाम रिकॉर्ड, कामगारों पर सरकार के सभी नियम लागू , सभी कामगारों को बीएसआईएल के तर्ज पर सुविधा , वरीयता के आधार पर अस्थायी कामगारों को प्रतिवर्ष स्थायी नौकरी , कंपनी द्वारा अधिग्रहित जमीन के अलावा समझौते पर ली गई जमीन के रैयतदारों को समिति व प्रबंधन की सहमति से निराकरण कर दावेदारों को भी स्थायी नौकरी, जमीनदाताओं के साथ में अति प्रभावित को भी प्राथमिकता के आधार पर 40 प्रतिशत दावेदार को भी स्थायी नौकरी, कंपनी के सभी विभागों में समिति के एक सदस्य को स्थायी नौकरी दी जाय। इसके अलावा समिति की मांग है कि प्रबंधन विभाग और उच्च तकनीक विभाग को छोड़कर अन्य विभागों में समिति के माध्यम से बहाली हो, नियुक्त कामगारों का सत्यापन समिति करेगी और इंटरव्यू में समिति के दो सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य होगी, समिति के साथ प्रबंधन प्रतिमाह एक बैठक करेगा जिसमें नौकरी/रोजगार व अन्य विषयों पर चर्चा होगी, बीएसआईएल प्रबंधन और वनराज स्टील प्रबंधन पूर्व की भांति सभी सुविधा एवं निर्णय लेने का अधिकार समिति को दें। समिति की मांगो पर बीएसआईएल प्रबंधन व वनराज स्टील प्रबंधन ने हामी भरी और स्थानीय लोगों के मिलकर कंपनी चलाने की बात कही जिसके बाद आंदोलनरत रैयतदारों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया। दोनों कंपनी के प्रबंधन और समिति के पदाधिकारियों के बीच लिखित समझौता हुआ जिसके बाद सामुहिक रूप से सभी ने कंपनी के गेट को खोला और नारियल फोड़कर कंपनी चालू होने की घोषणा की गई। पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति के सचिव आशुतोष बेसरा ने आंदोलन में भाग लेने वाले सभी रैयतदारों, ग्रामीणों तथा अन्य नेताओं के प्रति आभार जताया। बीएसआईएल प्रबंधन के आरके शर्मा ने कहा कि ऑन रिकॉर्ड कंपनी को बीएसआईएल ही चलाएगी और कामगारों से जुड़े मामलों का समाधान भी करेगी। उन्होंने कहा कि वनराज स्टील द्वारा उत्पादन किया जाएगा। इस मौके पर समिति अध्यक्ष जगन्नाथ माझी, आधुनिक कंपनी का अरूण कुमार, वनराज स्टील प्रबंधन के डीएन त्रिपाठी, गुरुचरण किस्कु, लख्मी कांत महतो, गुरा मार्डी, समर सिंह सरदार, ठाकुर दास महतो, मदन प्रसाद, गिरिधारी महतो, मनोज सिंह, सनत महतो, सुभाष महतो आदि मौजूद थे।

Share this News...