चांडिल में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर, कई ट्रेनें प्रभावित

Adra रेल मंडल के चांडिल रेलखंड पर दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है. इस घटना के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल अंतर्गत चांडिल में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. यह घटना सुबह चार बजे हुई. चांडिल रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर पोल संख्या 375/22 के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और इंजन क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे के बाद ट्रैक पर मलबा फैल गया, जिससे अप और डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है.जानकारी के अनुसार, एक मालगाड़ी टाटानगर से बोकारो जा रही थी, जबकि दूसरी बोकारो से टाटानगर आ रही थी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही दक्षिण-पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई. कुछ क्रू मेंबर्स को मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. राहत टीम भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाने और ट्रैक बहाल करने में जुटी है.

दुर्घटना के बाद चांडिल-टाटानगर और चांडिल-बोकारो रूट पर सभी यात्री और मालगाड़ियों का परिचालन तत्काल रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है या उन्हें शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

Share this News...