Chakradharpur,30 June: आज दोपहर चक्रधरपुर रेलवे फाटक के समीप कामाख्या सुपर फास्ट स्पेशल
ट्रेन से कटकर तीन गायों की मौत हो गई। बताया जाता है मुंबई – हावड़ा रेलवे मुख्य मार्ग पर गायों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी कामाख्या सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन राउलकेला से टाटानगर जाने के दौरान वहां आ गयी। यह दुर्घटना चक्रधरपुर रेलवे फाटक पोल संख्या 312/24 के समीप हुई।
सूचना पाकर गिरिराज सेना के युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अरूप दास, पूर्व वार्ड पार्षद सह समाजसेवी मोहम्मद अशरफ समेत आसपास के कई लोग घटनास्थल पहुंचे जिसके बाद रेलवे लाइन से तीनों गायों को हटाया गया।
मालूम हो कि गाय मालिकों की लापरवाही के कारण आए दिन सड़क व रेलवे ट्रैक में जानवरों की मौत हो रही है। मौत के बाद जानवर के मालिक सामने नहीं आ रहे हैं। चक्रधरपुर शहर के मुख्य मार्ग समेत गली मोहल्लों में भी जानवरों का जमावड़ा दिन रात लगा रहता है।
